पर्यावरण ‌शुद्धि हेतु पांच कुंडीय महायज्ञ का आयोजन

 गाज़ियाबाद। भगवान नरसिंह जी के जन्मोत्सव के अवसर पर आर डुप्लेक्स RWA प्रताप विहार सेक्टर १२ के पार्क में पर्यावरण ‌शुद्धि हेतु पांच कुंडीय महायज्ञ का आयोजन लाइनपार फैडरेशन के अध्यक्ष श्री आर के आर्य के सानिध्य में वैदिक रीति से किया गया। उल्लेखनीय है कि पर्यावरण ‌शुद्धि में यज्ञ/हवन करना-कराना प्रभावशाली माध्यम होता है। जिसका हमारे वेदों/शास्त्रों में भी उल्लेख किया गया है।आर के आर्य ने बताया कि गत एक वर्ष से पूरा विश्व कोविड प्रभाव में है और हम सभी कोविड नियमों का पालन करने के साथ-साथ ऐसे प्रयास भी कर रहे हैं। जिससे अभावग्रस्त लोगों की सहायता भी हो और पर्यावरण ‌शुद्धि बनी रहे। समय-समय पर यज्ञ करना,सेनेटाईजेशन कराना एवं स्वच्छता नियमों का पालन करना अति आवश्यक है। श्रीमति पूनम सिंह वह श्री देवीसिंह ने महायज्ञ के आयोजन को कालोनी निवासियों के हित में पार्क स्थल पर सभी की भागीदारी से कराने में विशेष प्रयास किया।यज्ञ के बाद सभी निवासियों ने कोविड नियमों का निरन्तर पालन स्वयं करने व अन्यों को प्रेरित करने, वेक्सीनेशन कराने तथा पर्यावरण को स्वच्छ बनाये रखने का संकल्प लिया।इस अवसर पर श्री सतीश चौहान,ए के त्रिपाठी, पंकज मिश्रा, राजीव त्यागी,मदन सिंह, श्रीमति निरुपमा त्रिपाठी, सुषमा मिश्रा,रजनी आदि उपस्थित रहे।