कोरोना से बचाव हेतु घर पर मास्क बनाकर किया जा रहा है मास्क ‌वितरण

लोनी । नेहरू युवा केंद्र गाजियाबाद (युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार) के जिला युवा अधिकारी देवेन्द्र कुमार और लेखा एवं कार्यक्रम सहायक मुकंद वल्लभ शर्मा के निर्देशन में चलाये जा रहे कोरोना से बचाव हेतु जागरूकता अभियान के अन्तर्गत लोनी ब्लॉक के आत्मविश्वास महिला मंडल, राम विहार द्वारा जागरूकता अभियान को आगे बढ़ाते हुए राम विहार मे ही स्वयं अपने हाथों से मास्क तैयार कर, उनका वितरण किया गया।

आत्मविश्वास महिला मंडल की अध्यक्ष मानसी ने कहा कि हमारे द्वारा जो मास्क तैयार किये गए है उन्हें अच्छे से धोकर ही बांटा जा रहा है और हर व्यक्ति से भी अनुरोध किया जा रहा है कि वो मास्क को धोकर ही पहने और दिन में कम से कम एक बार जरूर धोये जिससे मास्क में उपस्थित वायरस नष्ट होते रहे। लोनी के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक तालिब द्वारा जो ऐसी परिस्थिति में भी मास्क नहीं लगा रहे हैं, उनसे मास्क लगाने, सभी से बिना काम बाहर न जाने और सोशल डिस्टेंस अपनाने के साथ साथ कोरोना प्रोटोकोल अपनाने का भी अनुरोध किया। इस दौरान प्रमोशन भी उपस्थित रही।