गाज़ियाबाद। राष्ट्रीय व्यापार मंडल गजप्रस्थ जिला अध्यक्ष बालकिशन गुप्ता के नेतृत्व में दिन बुधवार अपराह्न बजरिया गुरुद्वारे में हजारों कोरोना पीड़ितों को मुफ्त ऑक्सीजन देकर जीवन दान करने तथा लगातार लंगर चलाकर भोजन उपलब्ध कराने के लिए पुष्प गुलदस्ता व पटका पहनाकर सम्मानित किया।
गुरुद्वारा सिंह सभा चेयरमैन हरमीत सिंह एवं वीर खालसा दल कुलविंदर सिंह सरदार एसपी सिंह ओबरॉय सरदार इंद्रजीत टीटू जसवीर सिंह देवेंद्र चौहान रितेश कसाना योगेश कुमार कुलदीप सिंह दारा सिंह हरपाल सिंह आदि लोग सेवा कर रहे हैं। पंडित अशोक भारतीय ने स्वागत करते हुए कहा कि गजप्रस्थ की पुण्य भूमि पर ऐसे गजप्रस्थ रत्न वंदनीय है इनसे प्रेरणा लेकर शहर के प्रबुद्ध जन व्यापारी भाइयों को आगे बढ़कर सहयोग करना चाहिए।
सभी लोगों की सदैव स्वस्थ रहने तथा उन्नति की कामना की इस अवसर पर मुख्य रूप से पंडित अशोक भारतीय बालकिशन गुप्ता राजेश वर्मा वीरेंद्र कंडेरे राजेश्वर कंडेरे दीपक शर्मा आदि।