सरस्वती विद्या मंदिर में कोविड मरीजो के हालचाल पूछने पहुँचे राज्यमंत्री अतुल गर्ग

 गाजियाबाद। स्थानीय विधायक व राज्यमंत्री अतुल गर्ग रविवार को नेहरू नगर में स्थित सरस्वती विद्या मंदिर में कोविड मरीजो के हालचाल पूछने पहुँचे। विद्या मंदिर में डॉ0 हेडगेवार जन्म शताब्दी सेवा ट्रस्ट व सेवा भारती द्वारा 50 बैड का कोविड प्राथमिक चिकित्सा उचार केंद्र का संचालन किया जा रहा है जिस में अतुल गर्ग ने पहुँच कर मरीजो से मुलाकात की तथा वहाँ पहुँच कर मरीजो का उत्साह बढ़ाया। अतुल गर्ग ने बताया कि यहाँ मरीजो के लिए प्राथमिक उपचार, ऑक्सीजन, औषधि, काढ़ा, शुद्ध व पोष्टिक भोजन,एम्बुलेंस के साथ साथ सभी सुविधाएं निःशुल्क उपलब्ध है। यह उपचार केंद्र प्राथमिक चिकित्सा के लिए है यदि किसी मरीज की तबियत ज्यादा खराब होती है तो उसे तुरंत अस्पताल में भर्ती करा दिया जाता है।मरीजो ने अतुल गर्ग को बताया कि यहाँ पर सभी स्वमसेवक उन की निःस्वार्थ सेवा कर रहे हैं उन सभी को यहाँ आकर बहुत अच्छा लग रहा है। अतुल गर्ग ने इस अवसर पर सभी स्वमसेवको का धन्यवाद किया।