गाज़ियाबाद। धरा प्रहरी संस्था द्वारा पर्यावरण के प्रति जन जागरूकता अभियान में 5 वर्षो से निरन्तर चली आ रही प्रत्येक रविवार हरनन्दी आरती,हवन,भजन का कोरोना प्रभाव कम होने के बाद रविवार को हरनन्दी के पश्चिमी घाट पर आयोजन किया गया। घाट पर पूजा सामग्री विसर्जन करने आये श्रद्धालुओ को हरनन्दी ( हिंडन नदी ) में पूजा सामग्री डालने से नदी को होने वाले प्रदूषण से अवगत कराया गया।अध्यक्ष राकेश गुप्ता ने बताया ये नदिया हमारे आपके बच्चो की अमानत है। आज से तीस बरस पहले हम लोग हरनन्दी में स्नान किया करते थे व इस नदी का मीठा जल भी पिया करते थे, मगर हमारी अज्ञानता से गाजियाबाद की गौरवशाली नदी एक नाला बन कर रह गई है। सरकार के साथ धरा प्रहरी संस्था का भी प्रयास जारी है। इस नदी का पहले जैसा ही स्वरूप फिर से प्राप्त हो जाये जिससे आने वाली पीड़िया इस नदी का वैसे ही प्रयोग कर सके जैसे हमारे आपके पूर्वज नहाने व पीने के पानी मे इस्तेमाल किया करते थे प्रत्येक रविवार हरनंदी आरती में संरक्षक डॉ ओ पी अग्रवाल जी,नरेश प्रधान जी,महामंत्री रमाकांत वत्स,कोषाध्यक्ष विपिनअग्रवाल,उपाध्यक्ष पवन त्यागी जी,रामेश्वरजी,पूनम बहल जी,डॉ विनम गोयल जी,ममता सिंह जी, विनय कनोजिया,आदि ने पर्यावरण के कार्यक्रम में मोदी जी के स्वक्ष भारत मिशन में हर सम्भव योगदान देने की प्रतिज्ञा ली व जल,वायु,जंगल को बचाने का प्रण लिया।
कोरोना प्रभाव कम होने के बाद हरनन्दी आरती,हवन,भजन का आयोजन