गाज़ियाबाद। बसपा विधायक असलम चौधरी की चुनौती का यति नरसिंहानंद सरस्वती जी ने आज जबाब देते हुए कहा कि वो अपने राजनैतिक बल,धन की ताकत पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों से मिलकर मेरी और मेरे शिष्यों की हत्या करवा सकता है या हमे जेल तो भेज सकता हैं पर हमारे मन्दिर का बोर्ड नहीं हटा सकता।हम अपने धर्म के लिये मरने के लिये तैयार हैं पर अपनी बहन बेटियों की सुरक्षा के लिये लगाए गए इस बोर्ड को नहीं हटाएंगे।
कल इस विषय को पत्र लिखकर वो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के संज्ञान में लेकर आएंगे।
उन्होंने 21 मार्च 2021 को सभी यति सन्यासियों और अपने साथियों को शिवशक्ति धाम डासना आकर इस विषय पर 36 बिरादरियों की पंचायत आहूत करने का आह्वान किया।उन्होंने कहा कि प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों की गुंडागर्दी को लेकर बहुत जल्दी हमारा दर्द भी दुनिया के सामने आएगा।