महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य में संत-सम्मेलन का आयोजन किया गया

 गाजियाबाद। पटेल नगर स्थित 'माता राजेश्वरी आश्रम' में मानव उत्थान सेवा समिति द्वारा गुरुवार को आयोजित महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य में संत-सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें हरिद्वार से पधारे महात्मा श्री देवानन्द जी ने सभी प्रेमीभक्तों को भगवान शिव व माता पार्वती की महिमा सुनाई व महाशिवरात्रि के महत्व को बहुत सरल तरीके से समझाया।




 सत्संग कार्यक्रम में आश्रम प्रभारी पूजनीय महात्मा रानी बाईजी व पूजनीय दीपांजली बाईजी ने भी सभी प्रेमीभक्तों के समक्ष अपने ओजस्वी विचारों से अध्यात्म ज्ञान की चर्चा कर सभी को आध्यात्म के महत्व को समझाया। प्रोग्राम को सफल बनाने में मानव सेवा दल के सभी कार्येकर्ताओं ने अपना अपना सहयोग करा। साथ ही यूथविंग के सभी भाई बहनों ने प्रोग्राम में सेवा द्वारा प्रोग्राम को सफल बनाने में सहयोग किया।