श्री बिजोलाई बालाजी आश्रम का मेडिकल कैंप का शुभारंभ

गाज़ियाबाद। पूर्णिमा के शुभ अवसर पर हरिद्वार के पावन गंगा के किनारे श्री महंत सोमेश्वर गिरी महाराज की कृपा से आज बिजलाई बालाजी आश्रम जोधपुर की तरफ से मेडिकल कैंप ललतारा पुल के नीचे लगाया गया। जिसमें सैकड़ों महात्मा व श्रद्धालुओं के चेकअप किया गया और दवाई वितरण की गई। मास्क शेर टाइगर बाटा गया। श्रीमहंत  सोमेश्वर गिरी जी महाराज के कृपा पात्र डॉक्टर श्याम लाल चितारा जी द्वारा कैंप का शुभारंभ किया गया। जिसका शुभारंभ श्री पंच दशनाम जूना अखाड़ा के संरक्षक श्री महंत हरी गिरी जी महाराज श्री पंच दशनाम जूना अखाड़ा के अंतर राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रीमहंत नारायण गिरी जी महाराज के सानिध्य में कैंप लगाया गया।जिसमें सैकड़ों महात्माओं का चेकअप किया गया। इस शुभ अवसर पर महंत विजय गिरी जी महाराज यश आनंद गिरि जी महाराज जगदीश गिरी जी महाराज थानापति नीलकंठ गिरी जी सभी साधु संतो ने कैंप के शुभारंभ में सम्मिलित हुए और कैंप का शुभारंभ किया।