सुल्तानपुर । उजाला सामाजिक सेवा समिति द्वारा सुल्तानपुर गांव की महिला कर्मठ जागरूक अभिभावक श्रीमती प्रीति और कक्षा 4 की छात्रा अमरीन को उजाला सामाजिक सेवा समिति ने मिशन शक्ति के अंतर्गत सम्मानित किया। नीलम शर्मा ने कहा कि वाचस्टम मातृशक्ति को सम्मानित करना हमारे लिए सम्मान की बात है महिलाएं किसी भी क्षेत्र में किसी से कम नहीं है। जिस काम को ठान लेती है, उसे पूरा कर दिखाती है। ऐसे कर्मठ महिलाएं हमारे देश का भविष्य है। अपने बच्चों में संस्कार और संस्कृति का निर्माण केवल एक मात्र शक्ति कर सकती है। वही सचिव अरुणिमा त्यागी जी ने कहा की मन में जज्बा होना चाहिए इच्छा होनी चाहिए। मात्र शक्तियों के लिए कोई भी काम असंभव नहीं है।
उजाला समिति द्वारा उच्च प्राथमिक विद्यालय सुल्तानपुर और प्राथमिक विद्यालय नवीपुर में टेम्प्रेचर मशीन भेट दी। इस कार्यक्रम मे सभी महिला अध्यापिका उपस्थित रही,, सुल्तानपुर विद्यालय के प्रधानअध्यापक श्री अतरपाल कौशिक जी ने सभी मातृ शक्ति को नमन किया व उनकी भूरि भूरि प्रशंसा की। नबीपुर की प्रधानाचार्य आवर्ती अग्रवाल ने समिति के सभी सदस्यों का धन्यवाद दिया। अध्यापको ने भी सभी का सम्मान किया व उज्जवल भविष्य की कामना की। डॉक्टर नीलम शर्मा और अरुणिमा त्यागी जी ने माध्यमिक विद्यालय सुल्तानपुर और नवीपुर की मीना मंच की सराहना की व बाल अख़बार को भी पढ़ा और बच्चों के कार्य की भरपूर प्रसंशा की । मुख्य रूप से रिचा सिंह, उपेक्षा ,गीता देवी, अंजू ,देवेंद्र जी ,प्रमोद ,राजीव पजी अपेक्षा संगीता देवी और बच्चे उपस्थित रहे।