गाजियाबाद। प्रत्येक मंगलवार के भांति आज भी अपनापन फाउंडेशन द्वारा श्री हनुमान मंदिर पर रसोई सेवा का कार्यकर्म रखा गया। आज की रसोई का शुभारम्भ वरिष्ठ समाज सेवी व शिक्षाविद पृथ्वी सिंह कसाना व भाजपा पूर्व क्षेत्रीय मंत्री व जीडीए बोर्ड के सदस्य पवन गोयल द्वारा किया। इस अवसर पर वरिष्ठ व्यापारी के पी गुप्ता kpg ग्रुप व अमरदत्त शर्मा की भी गरिमामयी उपस्थिति रही।
आज एकादसी के अवसर पर जवे का प्रसाद वितरित हुआ । अपनापन फाउंडेशन के संयोजक अशोक गोयल ने प्रत्येक मंगलवार रसोई सेवा व प्रत्येक माह लगने वाले नेत्र चिकित्सा शिविर के बारे में जानकारी दी ।
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर रसोई की माँ सुदेश रानी का नीरज गोयल ने पटका पहनकर सम्मान किया।
रसोई सेवा में नानक चंद गोयल, विनोद गोयल , राकेश स्वामी , सुनील वार्ष्णेय , सीमा गोयल, नीरज गोयल , विपिन अग्रवाल , विपुल अग्रवाल ,श्री कांत पाल , गौरव भारद्वाज, रजनी गुप्ता, अमिता गोयल, नीरा वार्ष्णेय, स्नेह सिसौदिया, राकेश गुप्ता, प्रेमलता, मीना गांधी, नीरा वार्ष्णेय आदि ने सेवा की।