एनडीआरएफ कमांडेंट समेत जवानों को किया सम्मानित

 गाज़ियाबाद। कमला नेहरू नगर स्थित आठवीं बटालियन एनडीआरएफ की 5 टीमें उत्तराखंड के चमोली में आई त्रासदी में 7 फरवरी से लगातार सर्च एंड रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है, उस ऑपरेशन का नेतृत्व बटालियन कमांडेंट पीके तिवारी द्वारा किया गया। अभी भी 4 टीमें तपोवन टनल तथा प्रभावित क्षेत्र में लगातार सर्च एंड रेस्क्यू अभियान में जुटी हुई है । 

"हमारे देश हमारे जवान" ट्रस्ट दिल्ली की सचिव भावना शर्मा एवं उनकी टीम द्वारा हाल ही में इस रेस्क्यू ऑपरेशन से लौटे कमांडेंट पीके तिवारी, डिप्टी कमांडेंट आदित्य प्रताप सिंह एवं पीआरओ वसंत पावडे समेत उत्तराखंड से लौटे एक टीम का स्वागत किया एवं उन्हें स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।