गुर्जर जागृति मिशन के प्रदेश महासचिव दीपक नागर मनोनीत

 गाज़ियाबाद l गुर्जर जागृति मिशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष यतेंद्र नागर ने  ग्रेटर नोएडा  के मिलक लछ्छी निवासी दीपक नागर को उत्तर प्रदेश  के  प्रदेश महासचिव के पद पर मनोनीत कियाl 

ग्रेटर नोएडा में  गुर्जर जागृति मिशन की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के बाद दीपक नागर को  उत्तर प्रदेश के प्रदेश महासचिव के पद पर शपथ दिलाया गया तथा पदभार सौंपा गया ।

राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री यतेंद्र नागर  ने  गुर्जर जागृति मिशन के पदाधिकारियों, कार्यकारिणी के सदस्यों एवं अन्य कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में कहा कि  दीपक नागर गुर्जर समाज के मजबूत युवा नेता है। दीपक नागर  गुर्जर समाज के लिए पूरे  समर्पण  तथा शिद्दत के साथ लोगों की सेवा करने के लिए हमेशा तत्पर  एवं दृढ़ प्रतिज्ञ रहते हैं। 

 यतेंद्र नागर ने यह भी कहा कि वे आशा ही नहीं बल्कि विश्वास करते हैं कि आने वाले समय में दीपक नागर गुर्जर जागृति मिशन के उत्तर प्रदेश के संगठन को मजबूती प्रदान करेंगे।

पदभार ग्रहण के बाद दूधेश्वर सेना के राष्ट्रीय महासचिव डॉ राणा सिंह ने श्री  दीपक नागर  को बधाई देते हुए कहा कि गुर्जर जागृति मिशन के उत्तर प्रदेश संगठन को हर स्तर पर मजबूत बनाने के साथ सभी दिशाओं में विस्तार करना उनकी मुख्य प्राथमिकता रहेगी।

नवनियुक्त  गुर्जर जागृति मिशन के उत्तर  प्रदेश के  प्रदेश महासचिव श्री दीपक नागर संगठन  ने राष्ट्रीय अध्यक्ष  यतेंद्र नागर, राष्ट्रीय महासचिव डॉ राणा सिंह एवं कार्यकारिणी का आभार व्यक्त किया और  गुर्जर जागृति मिशन के संकल्प को औऱ मजबूत करने के लिए पूरी तन्मयता से कार्य करने की प्रतिबद्धता जतायी।