गाज़ियाबाद। प्रबुद्ध नागरिक एसोसिएशन के तत्वाधान में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी गणमान्य नागरिकों का सम्मान व होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर कार्यक्रम में पधारे मुख्य अतिथि माननीय अतुल गर्ग (राज्य मंत्री चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग) उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा विभिन्न श्रेणी में अपनी प्रतिभा दिखाने वाले 8 गणमान्य नागरिकों को सम्मान प्रतीक देकर सम्मानित किया गया।
इससे पूर्व संस्था के महामंत्री सतीश बिंदल द्वारा माननीय मंत्री जी का स्वागत किया गया कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि CA डी.के. गोयल, कार्यकारी अध्यक्ष आर.डी. गुप्ता व सहसचिव आर.के. सक्सेना के द्वारा संस्था के सभी सदस्यों का स्वागत किया गया। होली के अवसर पर बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए गए जिन्हें संस्था द्वारा प्रतीक चिन्ह देकर उनका उत्साहवर्धन भी किया गया।