सर्वे में शामिल 97 % अभिभावको ने बच्चों को अभी स्कूल भेजने पर जताई असहमति

गाज़ियाबाद।  गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन ने सरकार के एक मार्च से कक्षा एक से पांच तक के बच्चों को स्कूल भेजने के निर्णय पर कराया गूगल फार्म के माध्य्म से रेंडम सर्वे किया  । सर्वे में शामिल 97 % अभिभावको ने बच्चों को अभी स्कूल भेजने पर जताई असहमति । 

एसोसिएशन द्वारा रविवार को गूगल फार्म के माध्य्म से एक रेंडम सर्वे कराया गया, जो कि सरकार के एक मार्च 2021 से कक्षा एक से पांच तक के बच्चों को स्कूल खोलने के निर्णय पर अभिभावको द्वारा बच्चों को स्कूल भजेने की सहमति / असहमति को लेकर था। जिसमे सर्वे में शामिल 97% पेरेंट्स ने अभी छोटे बच्चो को अभी स्कूल भेजने के लिये असहमति जताई है।  अभिभावक बच्चों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को लेकर चिंतित है मीडिया के माध्य्म से लगातार खबरे आ रही कि 5 राज्यों में कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है।  जिसको लेकर पेरेंट्स में भय व्याप्त है पेरेंट्स बच्चों के लिये कोई रिस्क लेने के लिए तैयार नही है।  ज्यादातर पेरेंट्स का कहना है कि अभी सरकार को जुलाई तक छोटे बच्चों के लिए स्कूल नही खोलना चाहिए । छोटे बच्चों का स्कूल जाकर नियमो का पालन करना लगभग असंभव है जिसको देखते हुये सर्वे में शामिल हुई 97 % पेरेंट्स ने बच्चों को स्कूल भेजने पर असहमति जताई है ।