गाजियाबाद जर्नलिस्ट्स क्लब 30 मई "हिंदी पत्रकारिता दिवस" पर भव्य समारोह आयोजन करेगा

 गाज़ियाबाद।  "गाजियाबाद जर्नलिस्ट्स क्लब"  के संयोजक मंडल के सदस्य सुशील शर्मा, अरविन्द मोहन शर्मा व अशोक कौशिक ने बताया है कि अभी  कोविड  से प्रभावित जनजीवन सामान्य नहीं हो पाया है अतः  यह निर्णय लिया गया है कि इस वर्ष  संस्था का बहुप्रतिक्षित "होली मिलन समारोह" आयोजित नहीं होगा। उल्लेखनीय है 20 वर्ष के अंतराल के बाद  गत वर्ष  से ही पत्रकारों का यादगार " होली मिलन समारोह" पुनः प्रारम्भ  किया गया था जिसमें होली की रसिया, नुक्कड़ नाटक,जमूरा-मदारी, हास्य-व्यंग्य आदि का आयोजन घंटाघर रामलीला मैदान में किया गया था। लेकिन उसके तत्काल बाद लाकडाउन और फ़िर अब तक जारी कोविड कहर को ध्यान रख इस वर्ष यह आयोजन न करने का निर्णय लिया गया है। यह भी निर्णय लिया गया कि यदि मई माह तक कोविड कहर समाप्त हो जाता है अथवा जन जीवन सामान्य हो जाता है तो 30 मई  "हिंदी पत्रकारिता दिवस" पर  भव्य समारोह आयोजित किया जायेगा। जिसमें "पत्रकारिकता- दशा और दिशा" विषय पर देश के अग्रज पत्रकारों को व्याख्यान के लिए आमन्त्रित किया जायेगा। उल्लेखनीय है गाज़ियाबाद जर्नलिस्ट्स क्लब महानगर के सभी पत्रकारों को साथ लेकर आम सहमति से आयोजन करती है।