कुंभ मेला 2021 हरिद्वार में श्री दूधेश्वर अन्नपूर्णा भंडारा

 गाज़ियाबाद।  श्री दूधेश्वर अन्नपूर्णा भंडार कुंभ मेला हरिद्वार में पूज्य गुरुदेव श्री पंच दशनाम जूना अखाड़ा के अंतर राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री महंत नारायण गिरी जी महाराज की कृपा से प्रतिदिन सुबह नाश्ता दोपहर भोजन शाम को नाश्ता रात्रि भोजन ललिता रपुल के नीचे भंडारा चल रहा है। जिसमें सैकड़ों संत महात्मा प्रतिदिन भोजन प्रसाद ग्रहण कर रहे हैं, कुंभ मेला हरिद्वार में साधु संतों के लिए श्री दूधेश्वर नाथ मठ मंदिर के पीठाधीश्वर श्री पंच दशनाम जूना अखाड़ा के अंतर राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री महंत नारायण गिरी जी महाराज जी की कृपा से ललितारा पुल लंबे हनुमान पर यह भंडारा प्रतिम चल रहा है।महंत विजय गिरी जी महाराज ने बताया कि श्री गुरु महाराज की कृपा से और धर्मपाल गर्ग जी के सहयोग से यह भंडारा साधु-संत व श्रद्धालुओं के लिए 27 अप्रैल तक चलता रहेगा। भंडारे का व्यवस्थापक महंत विजय गिरि जी महराज, व श्रीमहंत कन्हैया गिरी महराज, महंत जगदीश गिरी महाराज, के देखरेख में चल रहा है। सेवा दार चौधरी देवाराम, महिपाल सिंह, ओम, नितेश त्रिपाठी, दीपांकर पांडे, उदित पांडे, रूप गिरी, सभी अपनी सेवा कुंभ मेला हरिद्वार में दे रहे हैं।