गाज़ियाबाद। रामलीला मैदान घंटाघर भोले की फौज 1008 संस्था द्वारा प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। प्रेस वार्ता में संस्था के संरक्षक सौरभ जायसवाल ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी भोले की फौज 1008 संस्था के माध्यम से भगवान भोले नाथ का शिव वंदना का कार्यक्रम एक शाम भोले के नाम रामलीला मैदान घंटा घर पर दिनांक 22 मार्च को साय 6:00 से होने जा रहा है। जो कि प्रभु इच्छा तक चलेगा संस्था के संस्थापक सुभाष छाबड़ा एवं अध्यक्ष विजय कक्कड़ ने बताया कि 22 मार्च को श्री शिव वंदना कार्यक्रम में बाबा का गुणगान t-series के विश्व प्रसिद्ध मशहूर गायक प्रेम मेहरा जी वह सूफी गायिका पूजा भूमि द्वारा बाबा का गुणगान किया जाएगा। बाबा का सुंदर श्रृंगार महाकाल स्वरूप दूधेश्वर बाबा का श्रृंगार दूधेश्वर नाथ श्रृंगार समिति के अध्यक्ष विजय मित्तल एवं उनकी टीम के द्वारा किया जाएगा। बाबा को 56 व्यंजनों का भोग भी लगाया जाएगा वरिष्ठ महामंत्री राकेश बवेजा ने बताया कि बाबा की अघोरी झांकी हीरू अघोरी ग्रुप व मां काली की झांकी स्वीटी काली के द्वारा नृत्य नाटिका कार्यक्रम किया जाएगा। वैश्विक महामारी कोरोना को देखते हुए कोरोना के नियमों का पालन किया जाएगा। 2 गज की दूरी मास्क है जरूरी हाल में प्रवेश करने से पहले सभी भक्तों के हाथ सैनिटाइज किए जाएंगे। प्रेस वार्ता में मुख्य रूप से पंडित महेश चंद वशिष्ट सुनील कक्कड़ राहुल तंवर राजू छाबड़ा सागर शर्मा जितेंद्र चावला सोनू यश कक्कड़ राहुल चौधरी सुनील चाचा वीरो बाबा राकेश रहेजा नरेश खन्ना एवं संस्था के पदाधिकारी गण उपस्थित रहे।
भोले की फौज 1008 संस्था के माध्यम से भगवान भोले नाथ का शिव वंदना का कार्यक्रम 22 मार्च को