नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी की नेता शाजिया इल्मी ने बहुजन समाज पार्टी के पूर्व सांसद अकबर अहमद डंपी पर उनसे गाली-गलौज व बदसुलूकी के आरोप लगाए हैं। वसंत कुंज साउथ थाने में दी शिकायत में शाजिया इल्मी ने आरोप लगाया कि वह अपनी मित्र से भगवान हनुमान जी के बारे में बात कर रही थीं। इस पर अकबर अहमद ने तेज आवाज में भगवान हनुमान को भी गाली दी। वहीं, कृषि कानूनों पर बातचीत के दौरान आरोपित ने भाजपा व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी गाली दी। पुलिस ने एफआइआर दर्ज कर ली है। शाजिया के अनुसार, पांच फरवरी को वह वसंत कुंज में एक रात्रि भोज के कार्यक्रम में शामिल हुई थीं। इस कार्यक्रम में कई देशों के राजदूत भी शामिल थे।
शाजिया इल्मी ने BSP नेता के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर