गुर्जर जागृति मिशन की एक ऑनलाइन वेबनार के माध्यम से बैठक आयोजित

गाज़ियाबाद।  गुर्जर जागृति मिशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष यतेंद्र नागर के नेतृत्व में गुर्जर जागृति मिशन की एक ऑनलाइन वेबनार के माध्यम से बैठक हुई।   जिसमें गुर्जर जागृति मिशन के सभी प्रदेश अध्यक्ष एवं पूरे देश से संगठन के पदाधिकारी एवं कार्यकताओं ने भाग लिया।  बैठक का संचालन संगठन के राष्ट्रीय महासचिव करतार सिंह ने किया ।  

 यतेंद्र नागर ने कहा कि दो सम्मानित समाजों के बीच जो वैमनस्य की स्थिति बन रही है वह निंदनीय है।  गुजर एवं जाट समाज एक दूसरे के पूरक हैं औऱ देश हित मे सदैव अग्रणी भूमिका निभाई है।यतेंद्र नागर ने बताया कि बैठक में कार्यकर्ताओं से यह सुझाव प्राप्त हुआ कि आगामी 7 फरवरी की महापंचायत दोनों समाजों के सम्मानित सदस्यों के साथ यूपी गेट धरना स्थल पर ही हो ।  

 नागर ने बताया कि महापंचायत में नंदकिशोर गुर्जर एवं राकेश टिकैत को एक मंच पर ला कर विषय का संज्ञान लिया जाएगा औऱ यदि नंदकिशोर गुर्जर की गलती पायी जाती है तो दोनों समाज के सामने वे माफ़ी मांगेंगे औऱ यदि नंदकिशोर गुर्जर की कोई गलती सिद्ध नहीं होती है तो राकेश टिकैत महापंचायत में पुरे देश से माफ़ी मांगेंगे ।

 यतेंद्र नागर ने बताया कि किसी भी स्थिति में दोनों समाज के इस निर्णय को न मानने की स्थिति में दोनों समाज इस विषय पर निर्णय लेने के लिए स्वतंत्र होगें ।