गाज़ियाबाद। गाज़ियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन द्वारा आयोजित मेरठ , नोयडा , मोदीनगर , गाज़ियाबाद के अभिभावक संघो और अभिभावको के साथ हुई सयुक्त महासभा में निजी स्कूलो की लूट पर रोक एवम सरकारी विद्यालयो के इंफ्रास्ट्रक्चर और बिल्डिंगों के बदलाव के लिए सरकार पर दबाब बनाने के लिए आंदोलन की गति बढ़ाने सहित लिये गये अहम निर्णय।
एसोसिएशन द्वारा वशैली के सेक्टर -1 के पार्क में आयोजित महासभा में निजी स्कूलों की तानाशाही एवं सरकारी स्कूलो की बदहाली के प्रति सरकार के लगातार उदासीन रवैये के विरोध में "अभिभावक सघो और अभिभावको के साथ सवांद" कार्यक्रम की पहल की। इस दौरान गाज़ियाबाद, नोएडा , मेरठ एवम मोदीनगर तक के पैरेंट्स इस संवाद का हिस्सा बनें। जिसके अंतर्गत सभी जगह से आये अभिभावकों ने अपने अपने स्कूलों के द्वारा लगातार की जा रही समस्याओ से अवगत कराते हुये अभिभावक-सवांद कार्यक्रम के दौरान साझा की गई। जिसमें ज़्यादातर अभिभावकों की समस्या यही थी की सरकार द्वारा कोरोना वैश्विक महामारी के कारण घोषित सम्पूर्ण लॉक-डाउन अप्रैल से जून तक की फ़ीस सहित पूरी कंपोजिट फीस स्कूल द्वारा मांगी जा रही है, जोकि किसी भी दिशा में न्यायोचित नही है। प्रदेश सरकार की इस अहम मुद्दे पर चुप्पी अभिभवको के बीच संशय पैदा कर रही है की क्या सरकार को आम जनता का यह मुद्दा नही दिख रहा है, काफ़ी अभिभावकों की शिकायतें थी की आर्थिक तंगी से जूझ रहे अभिभाबको द्वारा फ़ीस नही देने की स्थिति में निजी स्कूलो द्वारा बच्चों की ऑनलाइन क्लास ओऱ रिजल्ट तक को रोका जा रहा है औऱ अनगिनत शिकायतों के बाद भी शासन, निजी स्कूलों पर सिर्फ़ कागज़ी करवाई तक सीमित रहता है। कुछ पैरेंट्स का कहना था की अभी सरकार ने स्कूल खोलने के आदेश दिये है जिसका निजी स्कूल अपनी फ़ीस वसूलने के तौर पर पूरा फ़ायदा उठा रहे है। निजी स्कूलों द्वारा अभिभावकों पर बच्चों को फिजिकल एग्जाम दिलाने का दवाब बनाया जा रहा है। जबकि शासनादेश में साफ़ लिखा हुआ की बिना अभिभावक की सहमति के स्कूल, अभिभावकों पर बच्चों को स्कूल बुलाने का दबाव नही बना सकता है औऱ न ही फिजिकल एग्जाम का दबाव बना सकता हैv लेकिन निजी स्कूल को पता है की सरकार में उनके नुमाइंदे बैठे है। जोकि उनके ऊपर कोई भी कार्यवाही नही होने देंगे औऱ यही कारण है की स्कूल अपनी तानाशाही नीतियों को बिना डर के अभिभावकों पर थोपा जा रहा है।
जीपीए की अध्य्क्ष सीमा त्यागी ने अपने संबोधन में कहा कि कोरोना काल मे निजी स्कूलों द्वारा की जा रही लूट एवम फीस जैसे अहम मुद्दे पर सरकार द्वारा लगातार चुप्पी साधी हुई है क्योंकि अधिकतर निजी स्कूल नेताओ के है अभिभावको को इस नैक्सस को तोड़ने के लिए एक दूसरे का हाथ पकड़कर मजबूती से लड़ाई लड़नी होगी। जीपीए के साथ समस्त देश सहित उत्तरप्रदेश के अभिभावक शिक्षा में बदलाव की इस लड़ाई को लड़ने के लिये दृढसंकल्पित है ।देश के प्रत्येक बच्चे के सस्ती एवम सुलभ शिक्षा के सपने को साकार करके ही दम लेंगे ,चाहे उसके लिये सरकार को जगाने के लिये कितने भी आंदोलनों का सहारा लेना पड़े वही जीपीए के उपाध्यक्ष जगदीश बिष्ट का कहना था किअब समय आ गया है कि सरकार को सरकारी विद्यालयो के इंफ्रास्ट्रक्चर और बिल्डिंगों के ढांचे में सुधार की अहम शरुआत करनी चाहिए। जिससे आम जनता को निजी स्कूलो की लूट से छुटकारा मिल सके और बेहतर सरकारी विद्यालयो का विकल्प मिल सके गौतम बुद्धनगर पेरेंट्स वेलफेयर सोसाइटी के अध्य्क्ष मनोज कटारिया ने अभिभवकों से शिक्षा के आंदोलन को जन क्रांति बना घर घर तक पहुचाने की अपील की। मोदीनगर पेरेंट्स एसोसिएशन से सजय शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि निजी स्कूलो की लूट अब चरम पर पहुच गई है और इस लूट को रोकने के लिए सभी अभिभावक संघो को मिलकर जमीन पर लड़ाई तेज कर अमली जामा पहनना होगा। सन वैली पेरेंट्स एसोसिएशन से विजय राज और हरेंद्र नेगी ने कहा कि सभी को मिलकर सरकारी विद्यालयो के मूलभूत ढांचे में में बदलाव और प्रदेश के प्रत्येक जिले में सीबीएसई के अंग्रेजी माध्य्म के स्कूल खोलने के लिए सरकार पर दबाब बनाना होगा। सरकारी विद्यालयो के इंफ्रास्ट्रक्चर में बदलाव की लड़ाई लड़नी होगी। जिससे कि अभिभाबको को सस्ती और बेहतर शिक्षा का विकल्प मिल सके सेट मेरी पेरेंट्स एसोसिएशन के सचिव डॉ राजीव शर्मा ने अभिभावको को अपनी जिम्मेदारियों का अहसास कराते हुये शपथ दिलाई की वो हर हालत में शिक्षा के मूलभूत ढांचे में बदलाव की इस लड़ाई में कंधे से कंधा मिलाकर एक दूसरे का साथ देकर प्राइवेट स्कूलों की लूट पर रोक लगाने की लड़ाई में मदद करेंगे। मीटिंग के माध्य्म से सभी पेरेंट्स एसोसिएशन और अभिभावको ने जमीन पर आंदोलन की गति को तेज करने , निजी स्कूलों की लूट पर रोक सरकारी विद्यालयो के इंफ्रास्ट्रक्चर और सुधिओ में बदलाव के लिये सरकार पर दबाब बनाने की रणनीति बनाई गई। मीटिंग में गौतमबुद्ध नगर पेरेंट्स एसोसिएशन , मोदीनगर पेरेंट्स एसोसिएशन , मेरठ पेरेंट्स एसोसिएशन , सन वैली पेरेंट्स एसोसिएशन , मोदी नगर पेरेंट्स एसोसिएशन , सेंटमेरी पेरेंट्स एसोसिएशन , चिल्ड्रन अकैडमी पेरेंट्स एसोसिएशन , छाया स्कूल पेरेंट्स एसोसिएशन , डी.ए वी पेरेंट्स एसोसिएशन और भारी संख्या में अनेको विद्यालयों के अभिभवकों ने हिस्सा लिया मीटिंग का समापन सभी ने एक सुर में राष्ट्रगान गाकर और भारत माता की जय के नारे लगाकर किया गया।