मेरठ। गॉव कपसाढ़ मे मानव उत्थान सेवा समिति के तत्वावधान में एक सत्संग समारोह का आयोजन हुआ। मेरठ आश्रम से पधारे सदगुरुदेव श्री सतपाल महाराज जी की शिष्या महात्मा धानिस्टा बाई जी व आश्रम प्रधान देवेंदर सिंह व सहायिका शिल्पी जी आए ।
बाई जी ने भगवद भक्तों को सम्बोधित करते हुए कहा कि सदगुरुदेव कि शरण में जाकर आत्मज्ञान प्राप्त करना चाहिए। जब व्यक्ति ज्ञान प्राप्त करके साधना करता है, तो उस व्यक्ति को परमात्मा का अनुभव होता है। जिससे उसका जनम मरण का कस्ट समाप्त होता है तथा मोक्ष मिलता है। उपस्थित श्रद्धालुओं ने सत्संग व् भजनों का आनंद लिया।