मुक्ति मोर्चा के प्रदेश सचिव सतीश कुमार सेन को सम्मान प्रतीक देकर सम्मानित किया

गाज़ियाबाद।  कवि नगर में राष्ट्रीयकरणी के सदस्य भारतीय जनता पार्टी वरिष्ठ नेता बृजपाल तेवतिया ने सेन समाज के प्रदेश सचिव कार डीलर एसोसिएशन के जिला महासचिव देशभक्त मुक्ति मोर्चा के प्रदेश सचिव सतीश कुमार सेन को सम्मान प्रतीक देकर सम्मानित किया । बृजपाल तेवतिया ने बताया कि सतीश कुमार सेन महरौली वाले अपने सेन समाज के लिए कार्य किए हैं।  उन्होंने बताया कि लोग डाउन के समय सतीश कुमार ने गरीबों को  उनके घर तक  खुद अपने पैसों से  पहुंचाया  और उनको  खाने की व्यवस्था भी इन्होंने ही करवाई।  समाज के लिए इन्होंने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया है।