इनोवा गाड़ी में गौवंस के मांस से भरी गाड़ी मिली,कार्यवाही की मांग

नोयडा। सूचना मिली नोएडा एक्सप्रेस गुलावली गांव के सामने इनोवा गाड़ी में गौवंस के मांस से भरी गाड़ी मिली। पूरे छेत्र में माहौल गरमा गया, हजारों लोग इकट्ठा हो गए, दोषियों पर कड़ी कार्यवाही की मांग की ।मौके पर जाकर शासन - प्रसासन से तिलपता रिठौडी गांव की तरह मजबूत करवाही की मांग की। आरोपियों को जल्द पकड़कर करवाही का अस्वासन प्रसासन ने दिया। मौके पर गौरक्षा दल के अध्य्क्ष वेद नागर, राहुल गुर्जर, गौसेवक अनिल कासना ,महेश शर्मा, अनुज विकल, निक्की भाटी ,संतराज चपराना ,सनोज भाटी हजारों गौभक्त रहे। जल्दी ही बड़ी करवाही होगी ।