शिवशक्ति धाम डासना में विश्व सनातन संसद का एतिहासिक शिलान्यास किया

गाज़ियाबाद।  शिवशक्ति धाम डासना में विश्व सनातन संसद का शिलान्यास किया गया I यह एक एतिहासिक घटना के रूप में जाना जायेगा।  जगत गुरु शंकराचार्य नरेंद्र नन्द सरस्वती , आचार्य(डॉक्टर) लोकेश जी , श्री गुरु पवन सिन्हा जी, यति नरसिंहानंद सरस्वती जी ,यति माँ चेतनानन्द सरस्वती, कर्नल  तेजेंद्र पाल त्यागी ने करीब 1200 वर्ग मीटर के भवन का शिलान्यास मंत्रोचारण  और पूरे विधि विधान के साथ देश के कोने कोने से आये  सेंकडों सनातन धर्म के अनुयायियों की उपस्थिति मैं किया। 


विश्व सनातन संसद सम्पूर्ण विश्व के हिन्दुओ का एक तरह से मुख्यालय होगा जो सनातन धर्म की सुरक्षा , हिन्दुओ के एकीकरण और रेडिकल इस्लामिक जिहाद के विरुद्ध काम करेगा। विश्व सनातन संसद का लक्ष्य हिन्दू की पीड़ा को दुनिया के हर व्यक्ति तक पहुँचाने का रहेगा और यह संस्था हिन्दू समाज की सही तस्वीर दुनिया मे भेजने का कार्य करेगी। लक्ष्य है की 2021 में ही कम से कम विश्व सनातन संसद के ऑडिटोरियम का निर्माण पूरा करा लिया जाये , अन्य सुविधाएं समय के साथ जोड़ी जाती रहेंगी | विश्व सनातन संसद के आर्कीटेक dreams N designs ने जानकारी दी  की ऑडिटोरियम में पांच सौ लोगों के बैठने की व्यवस्था  होगी। 

इस अवसर पर यति नरसिंहानंद सरस्वती जी ने बताया कि वीर चक्र विजेता कर्नल टी पी एस त्यागी इस पूरी परियोजना का नेतृत्व करेंगे और विश्व सनातन संसद दलगत राजनीति और पंथ सम्प्रदाय आदि से ऊपर उठकर सनातन धर्म को मानने वालों की रक्षा के लिए कार्य करेगी। 

जाने माने लेखक श्री विनोद सर्वोदय , जुझारू और धर्म रक्षक श्री महेश आहूजा , पूर्व उप जिलाधिकारी श्री अवदेश कुमार ,कारगिल योद्धा बाबा परमेन्द्र आर्य,राष्ट्रिय सैनिक संस्था के राष्ट्रिय सलाहकार श्री सर्वेश मित्तल , ब्रह्म ऋषि श्री श्याम सुन्दर त्यागी , सूर्य बुलेटिंन के फायर  ब्रांड संपादक श्री अनिल यादव , चौधरी नेपाल सिंह चौधरी  ने सनातन धर्म अनुयायियों का आवाहन किया की स्वेच्छा से विश्व सनातन संसद के निर्माण में सहयोग करें।