लाल किले पर उपद्रव करने के लिए उकसाने का मुख्य आरोपी दीप सिद्धू के मोबाइल से खुलेंगे कई और राज

 नई दिल्ली। लाल किले पर 26 जनवरी को हुए उपद्रव के मुख्य आरोपी दीप सिद्धू को पुलिस ने गिरफ्तार तो कर लिया है मगर उससे अभी कई राज उगलवाने बाकी हैं। पुलिस ने सिद्धू को सात दिन की रिमांड पर भी ले लिया है। अब पुलिस को इन सात दिनों में सिद्धू से लाल किले पर उपद्रव करने की योजना बनाने में शामिल लोगों के बारे में जानकारी करने, वहां तक पहुंचने, मोबाइल में रिकॉर्ड किए गए वीडियो बरामद करने, उसको भगाने में मदद करने, छिपने के ठिकाने मुहैया कराने सहित कई अन्य जानकारियां हासिल करना बाकी है। लाल किले पर हुए उपद्रव मामले में पुलिस ने सिद्धू को ही मुख्य आरोपी बनाया था। इसके अलावा एक दर्जन से अधिक लोगों को भी इसमें शामिल होना बताया गया था। पुलिस ने सिद्धू को पकड़ने या उसका सुराग देने वाले को एक लाख रुपये का इनाम देने की भी घोषणा कर दी थी। दिल्ली पुलिस की कई टीमें उसे 6 राज्यों में तलाश कर रही थीं। इस मामले में अब तक कई लोग गिरफ्तार किए जा चुके हैं। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को आखिर मंगलवार को उसे पकड़ने में कामयाबी मिली, उसे हरियाणा के करनाल से गिरफ्तार किया गया। शुरुआती पूछताछ में सिद्धू ने बताया था कि 26 जनवरी के बाद वो सीधा पंजाब गया। वहां पहुंचने के बाद उसे पता चल गया कि उसका लाल किले से लाइव करना और भीड़ को लाल किले पर उपद्रव करने के लिए उकसाने का मुख्य आरोपी बनाया गया है, उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस उसे खोज रही है। सिद्धू लाल किले तक किस गाड़ी से पहुंचा था, उसके बाद वो यहां से किस गाड़ी से भगा, उसे भी पुलिस को बरामद करना है।