गाज़ियाबाद। पैंथर मार्शल आर्ट के ग्रैंड मास्टर गनेश कुमार के संयोजन से राजनगर एक्सटेंशन की वीवीआइपी सोसाइटी में ताई कमांडो कलर बेल्ट का आयोजन किया गया। जिसमें बहादुर बच्चों ने प्रतिभाग लिया बच्चों ने अपने हैरत अंगेज बहादुरी के करतबो से दर्शकों का मन मोह लिया और बेल्ट प्राप्त करने वाले बच्चे , प्राचीता, आयुषी, मनन, पुणे शर्मा, श्रेष्ठ, अरबकरण, सक्षम , प्रखर ,शेखर ,प्रसिद्धि ,विनीत दुष्यंत, यस, इतिक्षा ,अभय शिवानी, नेहा, दीपांशु रहे। निर्णायक मंडल में दिल्ली के जी बी एस बहाना व उनकी टीम राम कुमार, सुशील कुमार त्यागी जी ,कृष्ण पाल शर्मा जी मौजूद रहे। रोटरी क्लब से मिस्टर संदीप गुप्ता जी ,नीरज गुप्ता जी, प्रवीण गुप्ता जी ,अमित जी और, धवल गुप्ता जी मौजूद रहे।
राजनगर एक्सटेंशन में ताईकमांडो का बेल्ट का भव्य आयोजन