ममता के भतीजे अभिषेक बनर्जी की पत्नी को सीबीआइ के नोटिस

  कोलकाता। कोयला तस्करी के मामले में पत्नी रूजिरा बनर्जी को सीबीआइ का नोटिस अवैध कोयला खनन व तस्करी मामले की जांच में जुटी सीबीआइ ने रविवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के सांसद भतीजे व युवा तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष अभिषेक बनर्जी की पत्नी रूजिरा बनर्जी को नोटिस जारी किया है। सीबीआइ के अधिकारी कालीघाट इलाके में स्थित अभिषेक बनर्जी के आवास शांतिनिकेतन पर पहुंचे हैं। बताया गया है कि सीबीआइ यह नोटिस उनकी पत्नी रूजिरा के नाम पर है। खबर मिली है कि अभिषेक और उनकी पत्नी इस समय अपने आवास पर नहीं है। सीबीआइ सूत्रों के मुताबिक अभिषेेेक की पत्नी को सीआरपीसी की धारा 160 के तहत गवाह के रूप में बयान दर्ज करने के लिए नोटिस जारी किया गया है। खबर है कि कोयला कांड में आर्थिक लेनदेने में कुछ अहम जानकारी सीबीआइ को मिली है जिसमें रूजिरा का नाम भी सामने आया है। उसी बात की जानकारी के लिए सीबीआइ रूजिरा बनर्जी से पूछताछ करना चाहती है। उन्हें सीबीआइ दफ्तर में हाजिर नहीं होना है। उनके आवास पर ही उनकी सहूलियत के मुताबिक सीबीआइ उनसे बातचीत कर उनका बयान दर्ज करना चाहती है।एजेंसी