अधिवक्ता संजय बंसल पर हमला करने वाला आरोपित गिफ्तार

 गाज़ियाबाद।थाना सिहानी गेट क्षेत्र में नेहरू नगर निवासी अधिवक्ता संजय बंसल प्रात: घूमने गए थे तभी आरोपित संदीप जिंदल निवासी नेहरू नगर अधिवक्ता से टकरा गए । इसके बाद आरोपित ने गाली गलोच करके अशोभनीय टिप्पणी की ,फिर सिर में सरिया मार कर घायल कर दिया।जिसकी रिपोर्ट थाना में  मेडिकल कराने के बाद के दर्ज कराई गई थी।लेकिन किसी प्रभावशाली शख्स के कारण पुलिस ने आरोपित को थाना से जमानत दे कर छोड़ दिया। अधिवक्ता द्वारा पुलिस के आला अधिकारियों से इस संदर्भ में जानकारी देने पर आरोपित को दुबारा जानलेवा हमले में गिरफ्तार कर लिया है।इस घटना से अधिवक्ताओं में रोष है उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर अधिवक्ता संजय बंसल को न्याय नहीं मिला तो एसोसिएसन आंदोलन करने पर मजबूर हो जायेगी।पत्रकारों को जानकारी देते समय अधिवक्ता संजय बसल के साथ  अधिवक्ता विनोद मित्तल व् अन्य अधिवक्तागण उपस्थित थे।