गाज़ियाबाद। पिछले 4 वर्षों में भारत में 2 लाख दो पहिया वहां चालकों ने सड़क दुर्घटना में अपनी जान गवाई हैं, जिनमें से 1.3 लाख जान हेलमेट ना पहनने के कारण हुईं।
हर साल दोपहिया वाहन सवारों की मौत बढ़ती जा रही हैं, जो 2016 में 10135 थी,और 2019 में 44666 तक पहुच गई है। भारत में प्रति वर्ष 37 प्रतिशत दो पहिया सवारों की मौते होती हैं। जिसमे से, लगभग 30 प्रतिशत मौते हेलमेट ना पहनने (MoRTH रिपोर्ट 2019) के गैर-उपयोग के वजह से होता है।
इसके साथ एक महत्पूर्ण मुद्दा है कि बहुत से लोग सुब standard या नकली हेलमेट भी पहन रहे है, जोकि बहुत ही घातक होते है।
हेलमेट खरीदते समय एक सवाल दिमाग में आता है, कि सिर्फ एक हेलमेट पर ज्यादा खर्च क्यों किया जाए। इसका उत्तर यू एन इ सी इ ,हेलमेट रिपोर्ट द्वारा द्वारा दिया गया है। संयुक्त राष्ट्र मोटरसाइकिल हेलमेट अध्ययन रिपोर्ट के अनुसार , उपयुक्त हेलमेट पहनने से मोटरसाइकल चालक के बचने की संभावना 42% तक बढ़ जाती है और सवारों को 69% चोटों से बचने में मदद मिलती है। खराब गुणवत्ता वाला हेलमेट बिना हेलमेट के समान है, एक अच्छी गुणवत्ता वाला हेलमेट जीवन रक्षक बन सकता है। लेकिन दुर्भाग्य से लोगों को अपने कीमती जीवन को बचाने के लिए यह महँगा लगता है।
समग्र देश से एन.जी.ओ प्रतिनिधियो एवं रोड सेफ्टी बाइकर ग्रुप एक साथ मिलकर एक संयुक्त “हेलमेट इंडिया अभियान” # Mission30by23 अभियान कि शुरुवात की, जिसका उद्देश्य ३० प्रतिशत सड़क दुर्घटना को कम करना है ,जो की हेलमेट ना पहनने के कारण होती हैं और एक मुख्य वजह कही ना कही सही हेलमेट ना पहनना भी है।
राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के दौरान, सभी विभागों द्वारा जैसे कि ट्रैफिक पुलिस विभाग , ट्रांसपोर्ट विभाग, एन.जी,ओ व बाइकर ग्रुप द्वारा 16 फरवरी २०२१ को जिसमें दोपहिया स्थानीय सवारों को नकली व उप मानक हेलमेट के प्रयोग बुरे प्रभाव के बारे में जागरूक किया गया।साथ ही साथ हेलमेट तोड़कर भी हेलमेट क्षमता दिखाया और उनको अच्छी गुवात्तता वाला हेलमेट भी दिया गया ।
इस आयोजन में श्री रामानंद कुशवाहा -एस.पी ट्रैफिक, श्री विश्वजीत सिंह-ए.आर.टी.ओ, श्री राघवेंद्र सिंह-ए.आर.टी.ओ, महिपाल सिंह -सीओ ट्रैफिक, परमहंस तिवारी-टीआई, ओमकार सेहरावत-टी.एस.आई, पूजा यादव- नेशनल एम्बेसडर (राइडर्स’सेफ्टी) TSS एन.जी.ओ और श्री आरिफ यामीन , रॉयल विंग बाइकर ग्रुप से मौजूद थे। श्री रामानंद कुशवाहा -एसपी यातायात ने फेक हेलमेट निर्माताओं के खिलाफ कार्रवाई करने पर जोर दिया ।उन्होंने साथ ही साथ लोगो को सिर्फ स्तान्दर्दिज़ेद हेलमेट पहनने कि बात पर जोर दिया।
RTO ghaziabad ने जहाँ अच्छे हेलमेट के पहनने पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि नकली और substandard हेलमेट आपके सर कि रक्षा कभी नहीं कर पायेगा। प्रोग्राम के दौरान नकली और sub standard हेहेलमेट को हथोडी से तोड़कर उसका impact भी लोगो को दिखाया जिस पर आर.टी.ओ, साहब ने कहा कि जो नकली हेलमेट बेच रहे है यह एक crime कई और इस पर IPC कि धरा के अंतर्गत उन सेलर्स और manufactures जो कि नकली और सब standard हेलेम्ट्स बनाते है उन पर कार्यवाही कि जाएगी।