गाजियाबाद का नाम परिवर्तन करने की मांग

गाज़ियाबाद। अवंतिका में रामअवतार बबली द्वारा आयोजित हवन में हेमंत शर्मा ने यजमान बन हवन किया ।  आचार्य ब्रजेश गौड ने हवन कराया ।   गाजियाबाद का नाम परिवर्तन कर गाजी शब्द विहीन नाम प्रदान करने का समर्थन करते हुए हवन का आयोजन कियाv जिसमें मुख्य रूप से विधायक अजीतपाल त्यागी व अशोक गोयल दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार ने गाजियाबाद के नाम परिवर्तन का समर्थन करते हुए हवन कुंड में आहूति देकर प्रदेश सरकार से शीघ्र ही नाम बदलने की मांग का समर्थन करते हुए आंदोलन चलाने वाले संदीप त्यागी रसम को हर सम्भव सहयोग का आश्वासन दिया । माननीय मुख्यमंत्री जी से बात करने का आश्वासन दिया ।  आपसी सौहार्द को मजबूत करने के लिए ऐसे नाम बदलने की पहल करना सराहनीय कार्य है ।  गाजी शब्द के साथ बसाये गये शहर का नाम परिवर्तन अभियान का समर्थन करते हुए कहा कि  इस प्रकार के नाम पूर्वजों के हत्यारे का सम्मान है ।  

अजीतपाल त्यागी ने कहा कि संदीप त्यागी रसम  का 100 हवन करने का संकल्प है ।  जिसमें हम सब महानगर व जिले के नागरिको की तरफ से आहूति लग रही है ।  गाजी शब्द को देशनिकाला हो अभियान के अंतर्गत 100 हवन करने के संकल्प क्रम में पूरे जिले में हवन किये जा रहे हैं ।  

गाजी शब्द को देशनिकाला हो अभियान के अंतर्गत गाजियाबाद का नाम बदलकर गाजी मुक्त नाम प्रदान करने हेतू समर्थन मांगते हुए टोलफ्री नम्बर 9667670055 पर मिस्डकाल कराकर समर्थन लिया व सहयोग बनाये रखने का निवेदन किया। 


उपस्थित रहे सभी गणमान्य जनों ने इस अभियान की सराहना करते हुए हर सम्भव सहयोग का आश्वासन दिया ।  संदीप त्यागी रसम ने हवन उपरान्त चर्चा कार्यक्रम का संचालन करते हुए इस अभियान के लिए प्रचार प्रसार सामग्री में सहयोग प्रदान करने का निवेदन करते हुए हवन में सम्मिलित हुये सभी गणमान्य जनों का आभार व्यक्त किया ।  

इस अवसर पर गाजियाबाद का नाम बदलकर सर्वमान्य नाम प्रदान करने का जनजागरण अभियान चलाने वाले 

संदीप त्यागी रसम ने  बोलते हुए मिस्डकाल कराकर समर्थन सहयोग मांगा जिसे सभी सम्मानित जनों ने स्वीकार कर समर्थन किया । 

इस अवसर पर मुख्य रूप से अजीतपाल त्यागी विधायक अशोक गोयल दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार 

विनीत हिंदू आर के त्यागी जी ,सुशील ,मनोज तिवारी, हेमंत शर्मा, सुशील त्यागी बनखंडा ओंकार पुष्पेंद्र जिले सिंह बी के शर्मा हनुमान, सुनील गाबा, अशोक रावत,  विष्णु दीप वर्ग प्रदीप वशिष्ठ, ज्ञानेंद्र शर्मा, ज्ञानेंद्र सिंह उपस्थित रहे ।  

दूसरी तरफ संजयनगर के स्वामी श्रद्धानंद पार्क में पुलवामा के वीर बलिदानी यों को नमन करते हुए कार्यक्रम में श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उपस्थित जनसमूह से मिस्ड कॉल पर समर्थन मांगा  ।  सभी ने समर्थन देते हुए कार्यक्रम संयोजक रोहित चौधरी ने एक बड़ी मानव श्रंखला संजय नगर में बनाने की घोषणा की ।  आयोजन में हरिओम सिसोदिया, सेवाराम त्यागी, चौधरी त्रिलोक सिंह ,भाजपा नेता विशेष रूप से उपस्थित रहे ।