गाज़ियाबाद। हमारे भारत देश मे आजादी के वर्षो बाद भी लाखों लोग भूखे सोने को मजबूर है , कितनी ही जाने भूख के कारण हर साल हो जाती है I कितने ही बच्चे कुपोषित है। लोग कुड़ें मे से खाना खाकर अपना जीवन चला रहें है ऐसे मे कोरोना के चलते गरीब,पीड़ित,उपेक्षित लोगों के हालात बहुत ज्यादा ख़राब हो गए है। ऐसे मे जरूरतमंद लोगों की मदद “ अन्न पात्र इंडिया “ कई वर्षों से पका हुआ पौष्टिक भोजन / राशन किट वितरित कर लगातार कर रहा है ।
जिसके लिए अन्न पात्र इंडिया फाउंडेशन द्वारा ग़ाज़ियाबाद रोडवेज बस अड्डे (निकट संतोष हॉस्पिटल) पर भूखे / जरुरतमंदो के लिए मात्र 1/- रूपए मे भरपेट पौष्टिक भोजन का वितरण हर रोज सुबह 12.00 बजे से किया जा रहा है । ये सेवा निरंतर 107 दिनों से एक ही स्थान पर सफलतापूर्वक चल रही है।
भोजन मे रोटी,चावल,दाल,सब्जी,मीठा और सलाद दिया जाता है , तक़रीबन 500 लोग हर रोज भोजन ग्रहण कर रहें है , जरूरतमंद लोगों की संख्या भी हर दिन बड़ रही है ।
आज की भोजन सेवा मे रोटी,सब्जी, पुलाव , फल और लड्डू दिया गया। इस अवसर पर तरुण मानव संस्थापक अन्नपात्र इंडिया फाउंडेशन,गुलमोहर एन्क्लेव राकेश मार्ग RWA के प्रेसिडेंट सुरेंद्र सिंह राजपूत ,पत्रकार गौरव बंसल जी, विपिन अग्रवाल जी ,सीमा कुशवाहा जी ,पवन नागर जी विशेष रूप से उपस्थित रहें ।