7 फ़रवरी को यू पी गेट धरना स्थल पर गुर्जर जागृति मिशन का प्रस्तावित मार्च स्थगित

नई दिल्ली।  मोदी जी के आह्वान औऱ केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर की मध्यस्थता में नई दिल्ली में उनके सरकारी आवास पर गुर्जर जागृति मिशन द्वारा आगामी 7 फ़रवरी को यू पी गेट धरना स्थल पर प्रस्तावित मार्च  के विषय मे देश भर के कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों के साथ बैठक हुई । 

गुर्जर जागृति मिशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष यतेंद्र नागर ने बताया कि केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर समाज के सर्वमान्य नेता हैं औऱ उनके सुझाव के साथ सारा समाज एक साथ खड़ा हुआ है।  यतेंद्र नागर ने बताया हम किसी भी स्थिति में टकराव नहीं चाहते हैं ।  मोदी जी के आह्वान औऱ केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर की मध्यस्थता के बाद हम आगामी 7 फ़रवरी को यू पी गेट धरना स्थल पर प्रस्तावित मार्च को स्थगित करते हैं। 

 मिशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष यतेंद्र नागर ने गुर्जर जागृति मिशन एवं समाज के सभी सदस्यों के सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया ।  केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर को आश्वत किया कि गुर्जर जागृति मिशन एवं सारा समाज आपसी सौहाद्र को औऱ भी मजबूत करने की दिशा में कार्य करेगा।