कृषि कानून वापस नहीं लिए तो 40 लाख ट्रैक्टरों के साथ करेंगे संसद मार्च - राकेश टिकैत

  गाज़ियाबाद। भारतीय कियान यूनियत (बीकेयू) नेता राकेश टिकैत मंगलवार को राजस्थान के सीकर में एक किसान रैली में कहा कि हमारा अगला आह्वान संसद के लिए मार्च के लिए होगा। अगर कृषि कानून वायस नहीं लिए जाएंगे तो इस बार चार लाख नहीं बल्कि 40 लाख ट्रैक्टर वहां जाएंगे। चुरू में राकेश टिकैत ने कहा कि गुजरात को आजाद करवाना है। गुजरात भी बंधन में है। वहां के लोग बाहर निकलना चाहते हैं तो उन पर मुकदमें होंगे और जेलों में बंद होंगे। आंदोलन जारी रहेगा। आपकी एक नजर खेत पर रहनी चाहिए दूसरी नजर दिल्ली में आंदोलन पर और तीसरी नजर संयुक्त किसान मोर्चे पर। उनके मुताबिक, सरकार शोध केंद्रों की बात नहीं मानती है इसलिए आने वाले समय में संसद के पास पार्क में कृषि अनुसंधान केंद्र बनाना पड़ेगा। संसदीय समिति बनाएं और वहां कुछ फसलों की खेती करवाएं। जो लाभ-हानि हो समिति देखे और उस आधार पर फसलों के दाम तय करें।गौरतलब है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोमवार को यहां किसानों के समर्थन में ट्रैक्टर रैली निकाली।