कोविड-19 का टीका लगाया जा रहा है, यह बहुत ही सुखद अनुभव है - डॉक्टर पी एन अरोड़ा

गाजियाबाद।  यशोदा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल कौशांबी गाजियाबाद में  पांचवे चरण के कोविड टीकाकरण का आयोजन  4 फरवरी को प्रातः 9:00 बजे से लेकर शाम 5:00 बजे तक किया गया। अस्पताल के मैनेजिंग डायरेक्टर  पी एन अरोड़ा व डायरेक्टर श्रीमती उपासना अरोड़ा ने भी आज टीका लगवाया। 

टीका लगने के बाद डॉक्टर पी एन अरोड़ा ने कहा के अवसाद के 1 वर्ष काटने के बाद अब जबकि कोविड-19 का टीका उपलब्ध है और लगाया जा रहा है यह बहुत ही सुखद अनुभव है।समाज के लोगों के लिए संदेश देते हुए श्री अरोड़ा ने कहा कि सबको टीका लगवाना चाहिए और टीके से डरना नहीं चाहिए यह सुरक्षित है और हमारे उज्जवल भविष्य और सामाजिक एवं आर्थिक मजबूती का एक बड़ा कारण बनने वाला है।

श्रीमती उपासना अरोड़ा ने कहा कि उन्हें टीका लगवाने के बाद अच्छा महसूस हो रहा है और उन्हें किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं हुई है। उन्होंने सभी से अपील करते हुए कहा की मैसेज आने पर टीका जरूर लगवाएं और टीका लगने के बाद भी यह ध्यान रखें कि मास्क लगाना जरूरी है और 2 गज की दूरी भी जरूरी है।

यशोदा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल कौशांबी के लगभग 80% डॉक्टरों एवं स्टाफ को टीका लगाया जा चुका है । डॉक्टर अरोड़ा एवं श्रीमती अरोड़ा ने आज के दिन को विशेष बताया और समाज एवं मरीजों के प्रति अपने उत्तरदायित्व एवं प्रतिबद्धता को आज के दिन पुनर्स्मरण किया। उन्होंने कहा कि अब काफी डॉक्टरों एवं स्टाफ  के टीका लगने के बाद हम सब दोबारा पूरी शक्ति एवं ऊर्जा के साथ मरीजों की सेवा में जुटे रहेंगे।