टिहरी बांध परियोजना से प्रभावित लोगों के विस्थापन व पुनर्वास संबंधित समस्याओं से केंद्रीय ऊर्जा राज्य मंत्री को अवगत कराया

 नई दिल्ली। श्रम शक्ति भवन स्थित कार्यालय में माननीय केंद्रीय ऊर्जा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री राजकुमार सिंह जी से भेंट की। उन्हें टिहरी बांध परियोजना से प्रभावित लोगों के विस्थापन व पुनर्वास संबंधित समस्याओं से अवगत कराया। उत्तराखंड सरकार एवं टीएचडीसी के बीच कई दौर की बैठकों के पश्चात इन समस्याओं का निदान न हो पाने के कारण, इनका निराकरण केंद्रीय ऊर्जा मंत्रालय, भारत सरकार के स्तर पर करने का निर्णय लिया गया। माननीय केंद्रीय ऊर्जा राज्य मंत्री जी ने हमारी सभी समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना और निर्देश दिया कि दो माह के भीतर ऊर्जा सचिव के नेतृत्व में इनके समाधान की प्रक्रिया पूरी की जाए। मंत्री जी के साथ हुई बैठक के सार्थक परिणाम दिखाई दिए। बैठक में यह तय किया गया कि टिहरी बांध विस्थापितों की सभी समस्याओं का समाधान न्यायालय की परिधि के बाहर किया जाएगा।  

आज हुई बैठक ऐतिहासिक होने के साथ-साथ बेहद सकारात्मक रही। इस बैठक में टिहरी बांध विस्थापितों से संबंधित तमाम मुद्दों पर सहमति बनने के साथ-साथ टिहरी बांध के इतिहास में यह पहली बार  हुआ है कि विस्थापितों की सभी समस्याओं का उचित समाधान संभव हो पाया। टिहरी बांध के 415 पात्र विस्थापित परिवारों को ज़मीन या धनराशि दिए जाने का निर्णय लिए जाने के अतिरिक्त लगभग सभी मुद्दों पर सहमति बनने के साथ-साथ 2 माह के भीतर समस्त समस्याओं के निस्तारण का भी फैसला लिया गया। विस्थापितों की भूमि के मूल्यांकन हेतु ऊर्जा सचिव, भारत सरकार और सिंचाई सचिव, उत्तराखंड सरकार को निर्देशित किया गया है।माननीय ऊर्जा मंत्री जी ने स्पष्ट किया कि टीएचडीसी मुख्यालय ऋषिकेश में ही रहेगा। इनके अधिकारियों व कर्मचारियों के समय-समय पर स्थानांतरण व पदोन्नति के लिए एक नीति भी बनाई जाएगी। 

टिहरी बांध प्रभावित प्रताप नगर क्षेत्र के लिए 7 बोट व 2 बसें चलाए जाने का भी निर्णय लिया गया। सर्वोच्च न्यायालय में प्रति शपथ-पत्र पुनर्वास विभाग द्वारा टिहरी बांध परियोजना एवं समपार्श्विक क्षति नीति से प्रभावित होने वाले लगभग 415 परिवारों को पुनर्वास हेतु वन भूमि न मिलने की दशा में प्रभावितों के लिए निजी भूमि खरीदने का भी फैसला लिया गया। वहीं, घनसाली में महाविद्यालय के भवन निर्माण के लिए धनराशि देने का भी फैसला लिया गया। 

मेरे साथ गए  प्रतिनिधिमंडल में टिहरी की माननीय सांसद श्रीमती माला राज्य लक्ष्मी शाह जी, टिहरी के विधायक श्री धन सिंह नेगी जी, घनसाली के विधायक शक्ति लाल शाह जी, प्रतापनगर के विधायक श्री विजय सिंह पंवार जी शामिल थे। इस मौके पर मैंने माननीय मंत्रीजी को बाबा केदारनाथ धाम को एक मॉडल भी भेंट स्वरूप दिया।