गाज़ियाबाद। श्री दूधेश्वर नाथ मन्दिर मे भगवान श्री राम की नगरी अयोध्या के महापौर ऋषिकेश उपाध्याय जी ,राम बलल्भ कुन्ज के अधिकारी महन्त राजकुमार दास जी महाराज ने आकर भगवान दूधेश्वर का अभिषेक पूजन किया समाधी वाले सिद्ध गुरु मूर्तियों को मत्था टेका ,मंदिर में स्थापित देव प्रतिमाओं के दर्शन किए, श्री दूधेश्वर प्राचीन गौशाला में गौ माताओं का दर्शन किया, श्री दूधेश्वर वेद विद्यालय में जाकर त्रि संध्या महाकाली महालक्ष्मी महासरस्वती का दर्शन पूजन किया तदोपरांत पूज्य गुरुदेव श्री दूधेश्वर पीठाधीश्वर श्रीमहन्त नारायण गिरि जी महाराज अंतर्राष्ट्रीय प्रवक्ता सचिव श्रीपंच दशनाम जूना अखाड़ा से भेंट किया महाराज श्री ने महापौर ऋषिकेश उपाध्याय जी ,महंत राजकुमार दास जी, महंत सीताराम दास जी का तिलक लगाकर पुष्प माल्यार्पण कर शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया,इस अवसर पर गाजियाबाद महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा जी , अल्पसंख्यक मोर्चे के एस पी सिंह जी ,वी जे पी के जयकमल अग्रवाल जी,राम किशोर जी सहित अन्य उपस्थित भक्तों का पटका पहनाकर सम्मान किया ,महन्त जी की उपस्थिति में महापौर ऋषिकेश उपाध्याय जी अयोध्या में विकास कार्य व आध्यात्मिक विकास के लिये आशीर्वाद प्राप्त किया।