देहरादून पब्लिक स्कूल पर अभिभावक एकजुट हुए और स्कूल प्रशासन के खिलाफ की नारेबाजी

   गाज़ियाबाद। संजय नगर सेक्टर 23 स्थित देहरादून पब्लिक स्कूल पर जनशक्ति एक आवाज , व्यापार मंडल सेक्टर -23 एवम गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन के नेत्रेत्व में सभी अभिभावक एकजुट हुए और स्कूल प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। अभिभावकों ने मांग की है कि लॉकडाउन के दौरान ( अप्रैल , मई , जून) की फीस पूर्ण रूप से माफ की जाए एवम पिछले दस महीने से बंद स्कूल द्वारा  ऑनलाइन क्लास  के आधार पर फीस निर्धारित की जाए। अभिभावको ने बताया कि  इस समय पूरा देश वैश्विक महामारी से परेशान हैं और अनेको लोगो के रोजगार बंद हो गये है और नोकरी छूट गई है। परिवार का लालन पोषण करने में ही अभिभवकों को सघर्ष करना पड़ रहा है उसके बाद भी पिछले दस महीने से बंद स्कूल द्वारा पूरी फीस मांगी जा रही है। जबकि स्कूल द्वारा केवल ऑन लाइन क्लास दी गई है। स्कूल द्वारा आर्थिक रूप से परेशान अभिभावको के बच्चों की ऑन लाइन क्लास बंद कर दी गई है तथा बच्चों को परीक्षा से वंचित किया जा रहा है, साथ स्कूल पर प्रदर्शन करने पर एफआईआर करने की धमकी दी जा रही है। अभिभाबको का कहना है कि स्कूल द्वार अगर मागे नही मांगी गई तो कल 10 बजे स्कूल के गेट पर अनिश्चितकालीन धरना दिया जायेगा।  इस मौके पर  तेजवीर मान ,स्वास्थ्य कांत शर्मा ,माया चौधरी पूनम कुमारी ,जनशक्ति एक आवाज के संस्थापक पंडित हरीश शर्मा संजय नगर व्यापार मंडल के अध्यक्ष विपिन गोयल एवम अनेको अभिभावक उपस्थित रहे।