एनसीपीसीआर ने इंदिरापुरम पब्लिक स्कूल पर तुरंत कर्यवाई करने के दिए निर्देश

   गाज़ियाबाद। राष्ट्रीय बाल अधिकार सरंक्षण आयोग (एनसीपीसीआर )ने गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन की शिकायत का सज्ञान लेते हुये इंदिरापुरम पब्लिक स्कूल , इंदिरापुरम द्वारा अभिभावको से ग्यारहवीं क्लास में रजिस्ट्रेशन और सब्जेक्ट अल्लोत्मेंट के नाम पर अवैध उगाही करते हुये एक हजार रुपये मांगने पर जिला अधिकारी को तुरंत कर्यवाई कर 20 दिन के अंदर जांच रिपोर्ट देने के दिए निर्देश। 

अभी कुछ दिन पहले इंदिरापुरम पब्लिक स्कूल , इंदिरापुरम द्वारा अभिभावको से ग्यारहवीं क्लास में रजिस्ट्रेशन और सब्जेक्ट अल्लोत्मेंट के नाम पर एक हजार रुपये मांगे गए थे। जबकि फार्म में ना तो मांगी गई रकम को दर्शाया गया था और ना ही अभिभावको को इस रकम की राशिद दी जा रही थी। अभिभावको के पूछने पर इसको सीबीएसई की रजिस्ट्रेशन फीस बता कर जमा करने का दबाब बनाया जा रहा था। जिसकी शिकायत अभिभावको द्वारा जीपीए से की गई थी जीपीए द्वारा तत्काल इसकी  शिकायत राष्ट्रीय बाल अधिकार आयोग , नई दिल्ली और जिला विद्यालय निरीक्षक से की गई थी। जिस पर जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा स्कूल से तीन दिन के अंदर सक्ष्यो सहित आख्या माँगी गई थी। अब राष्ट्रीय बाल सरक्षण आयोग द्वारा जीपीए की शिकायत पर  स्कूल द्वारा अवैध रूप से ग्यारहवीं क्लास में रजिस्ट्रेशन और सब्जेक्ट अलोटनेन्ट के नाम पर एक हजार रुपये मांगने की गंभीरता को देखते हुये जिला अधिकारी को तुरंत कार्यवाई के आदेश देते हुये 20 दिन के अंदर जांच रिपोर्ट देने के लिए निर्देश दिए गये है। गजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन ने शिकायत का तत्काल  सज्ञान लेने के एनसीपीसीआर का आभार जताया है और उम्मीद जताई है कि स्कूल के विरुद्ध कड़ी कर्यवाई की जाएगी।