लखनऊ। कोरोना वायरस की वैक्सीन को लेकर उत्तर प्रदेश के लोगों का इंतजार खत्म होने वाला है। उत्तर प्रदेश में इसी महीने से कोरोना वैक्सीन लगनी शुरू हो जाएगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को उत्तर प्रदेश में कोरोना वैक्सीनेसन कार्यक्रम शुरू करने के लिए तारीखों की घोषणा कर दी है।
गोरखपुर में अधिवक्ताओं के एक कार्यक्रम में शामिल हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश में मकर संक्रांति यानी 14 जनवरी से कोरोना वैकसीन लगनी शुरू हो जाएगी। इसके लिए सभी तैयारियां पहले ही पूरी की जा चुकी हैं। प्रदेश के छह जिलों में इसका ट्रायल भी शुरु हो गया है। शनिवार को लखनऊ में पांच चिकित्सा संस्थानों में ड्राई रन भी शुरू कर दिया गया है।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कोविड वायरस के खिलाफ जंग में सहयोग के लिए अधिवक्ताओं के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने कहा कि सभी के सहयोग के चलते ही आज कोरोना से जंग में उत्तर प्रदेश को अव्वल स्थान प्राप्त हुआ है। पांच जनवरी को हम प्रदेश के सभी जिलों में कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन करेंगे। इसके बाद सब कुछ अपेक्षानुरूप रहा तो मकर संक्रांति तक देश और प्रदेश की जनता के लिए हम वैक्सीन लेकर आ जाएंगे।