गाजियाबाद । अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश-9 योगेश कुमार ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।सिहानी गेट थाना क्षेत्र में स्थित जज कॉलोनी में रहते थे। उन्होंने आत्महत्या किन वजहों से की? इसका पता नहीं चल पाया है।अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश-9 योगेश कुमार शर्मा (45) ने शुक्रवार तड़के फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने न्यायाधीश का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा।एसपी सिटी निपुण अग्रवाल ने बताया कि सिहानी गेट थाना क्षेत्र स्थित न्यायाधीश आवासीय सोसायटी के टावर नंबर-2 स्थित फ्लैट नंबर 303 में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश योगेश कुमार शर्मा, पत्नी व दो बच्चों के साथ रहते थे। शुक्रवार तड़के उन्होंने कमरा बंद कर फांसी लगा ली। पत्नी व बच्चे दूसरे कमरे में सो रहे थे। पत्नी की आंख खुली तो वह पति के कमरे में पहुंची। कमरे का दरवाज़ा अंदर से बंद था।काफ़ी खटखटाने के बावजूद दरवाज़ा नहीं खुला तो उन्होंने पड़ोस के रहने वाले न्यायाधीशों को उठाया। न्यायाधीशों ने गार्डों को बुलवाकर दरवाजा तुड़वाया। कमरे में योगेश कुमार शर्मा फंदे से लटके हुए थे।
गाजियाबाद के अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश योगेश कुमार ने फांसी लगाकर की आत्महत्या