गाज़ियाबाद। गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन ने भारी संख्या में अभिभाबको के साथ जिलाधिकारी कार्यलय का किया लगभग एक घण्टे तक घेराव। प्रशासन ने की बेरिकेटिंग देहरादून पब्लिक स्कूल , सेक्टर -23 , संजय नगर और निजी स्कूलों की मनमानियों के खिलाफ गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन और अभिभावको ने निकाला। सेक्टर -23, संजय नगर से जिलाधिकारी कार्यलय तक निकाला विशाल पैदल मार्च। जिलाधिकारी की अनुपस्थिति में एस डी एम विनय कुमार ने लिया ज्ञापन कल 11 बजे बुलाया मीटिंग के लिये।
एसोसिएशन ने सेक्टर -23 स्थित देहरादून पब्लिक स्कूल से जिलाधिकारी कार्यलय तक भारी संख्या में अभिभावको के साथ 3 किलोमीटर का पैदल मार्च किया। गजियाबाद जिले के निजी स्कूलों द्वारा लगातार शासनादेश का उलघ्न बच्चों की ऑन लाइन क्लास बंद की जा रही है और परीक्षा से वंचित किया जा रहा साथ ही 10 महीने से बंद होने के बाद भी पूरी फीस मांगी जा रही है स्कूलो द्वारा पेरेंट्स के साथ अभद्रता की जा रही है। शासन , प्रशासन और अधिकारी मूक दर्शक बने हुये है। इसी को लेकर आज जीपीए के नेत्रेत्व में इकट्ठा होकर एक विशाल पैदल मार्च निकाला गया। प्रशासन द्वारा जिलाधिकारी कार्यलय से पहले ही बेरिकेटिंग कर दी गई और जीपीए एवम अभिभावको द्वारा लगभग एक घण्टे तक जिलाधिकारी कार्यलय तक घेराव किया गया। जिस पर जिलाधिकारी की अनुपस्थिति में एस. ड़ी एम विनय कुमार ने आकर कमान सभली और पेरेंट्स से वार्ता की काफी लंबी माथा पच्ची के बाद कल 11 बजे मीटिंग के लिए सहमति बनी जीपीए ने चेतावनी दी है कि अभिभावको की समस्याओं का समाधान नही किया गया तो बड़ा स्कूलो के गेट पर बड़ा आंदोलन किया जाएगा। इस मौके पर सेक्टर 23 व्यापार मंडल के अध्य्क्ष विपिन गोयल , जन शक्ति एक आवाज के अध्य्क्ष हरीश पंडित , तेजवीर मान , कौशलेंद्र सिंह , अनिल सिंह , कौशल ठाकुर , नरेश कसोना , जसवीर रावत , साधना सिंह , कपिल त्यागी।