मेरठ। दिल्ली में गणतंत्र दिवस के दिन किसानों की ट्रैक्टर परेड के दौरान जमकर हुई हिंसा और बवाल के विरोध में मेरठ के बेगमपुल चौराहे पर हिंदू राष्ट्र सेवा संघ के कार्यकर्ताओं ने किसान नेता राकेश टिकैत और योगेन्द्र यादव का पुतला फूंककर कहा कि राष्ट्रीय ध्वज का अपमान सहन नहीं किया जाएगा ।राकेश टिकैत और योगेन्द्र यादव मुर्दाबाद के नारे भी जमकर लगे. कार्यकर्ताओं ने खालिस्तानी मुर्दाबाद के नारे लगाते हर-हर महादेव का उदघोष भी किया।
कार्यकर्ताओं ने कहा कि जब समूचा राष्ट्र गणतंत्र दिवस को लेकर जश्न मना रहा था उसी दिन राष्ट्र ध्वज का अपमान कर देश का सिर नीचे किया गया है। हिंदू राष्ट्र सेवा संघ ने प्रेस नोट जारी कर कहा कि ऐसे देशद्रोहियों पर सख्त एक्शन लिया जाना चाहिए।प्रेस नोट में ये भी कहा गया है कि राकेश टिकैत और योगेन्द्र यादव फर्ज़ी किसान नेता हैं। प्रेस नोट में लिखा गया कि अगर ज़रुरत पड़ी तो हिंदू राष्ट्र सेवा संघ का एक-एक कार्यकर्ता देशद्रोहियों को उन्हीं की भाषा में जवाब देने को तैयार है।