गाज़ियाबाद। गुलधर गाँव निवासी युवा समाज सेवक ललित त्यागी ने आज रहिसपुर गाँव के पास गरीब व जरूरत मंद लोगों को कंबल बांटकर अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि हमारी टीम का एक ही उद्देश्य है कि हर जरूरत मंद लोगों को इस सदी में हम कंबल दे सकें। इसी कोशिश में आज राह चलते हुए गरीब व जरूरत मंद लोगों को कंबल बाँटा गया। इस मौके पर नरेंद्र शर्मा रहिसपुर वाले, गुलाब चौधरी, अमित आदि सममानित सदस्य उपस्थित रहें।
युवा समाज सेवक ललित त्यागी ने गरीब व जरूरत मंद लोगों को कंबल बांटकर नम आँखों में खुशी भरी