द्वितीय राष्ट्रीय चैंपियनशिप और उत्सव 'कलर्स ऑफ आर्ट' का किया गया समापन।

गाज़ियाबाद। स्वर सागर फेडरेशन ऑफ परफॉर्मिंग आर्ट्स द्वारा 24 जनवरी को द्वितीय राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता व उत्सव का डी० पी० एस० एच० आर० आई० टी०, गाज़ियाबाद में पुरस्कार वितरण समारोह किया गया।

जिसमें नेशनल चैंपियनशिप जूनियर वर्ग (04-08 वर्ष) गायन (लाइट) में माधव मल्होत्रा प्रथम, प्रणया लाल द्वितीय व सीनियर वर्ग (08 से 16 वर्ष) शास्त्रीय गायन में अर्पिता डे प्रथम, हर्षिता अरोड़ा द्वितीय, कायरवी कार्तिक तृतीय व गायन (लाइट) में समैरा प्रसाद प्रथम, श्रेयस ठाकुर द्वितीय, प्रतिष्ठा एम शुक्ला तृतीय और सुपर-सीनियर वर्ग (16+) में सोनिया शर्मा प्रथम, इति शर्मा द्वितीय, प्रीति रानी तृतीय स्थान पर रहे।

इसके अतिरिक्त नृत्य (लाइट) चैंपियनशिप जूनियर वर्ग (04-08 वर्ष) में कनक तायल प्रथम, अयान अग्रवाल द्वितीय, अनवी सचदेवा तृतीय, नृत्य (शास्त्रीय) सीनियर वर्ग (08 से 16 वर्ष) में दिशिका छाबड़ा प्रथम, अदिति दास द्वितीय, कायरवी कार्तिक व सुहानी साहनी तृतीय, लोक नृत्य में धनवी गोयल प्रथम, नृत्य (लाइट) में परी गुप्ता प्रथम, आशुतोष मुखर्जी द्वितीय व अनन्या नेगी तृतीय स्थान पर रहे।

इसके अलावा वादन संगीत चैंपियनशिप सीनियर वर्ग (08 से 16 वर्ष) (स्ट्रिंग्स) में अग्रता वर्मा प्रथम, स्पर्श श्रीवास्तव द्वितीय, तेजस भारद्वाज तृतीय, जूनियर वर्ग (04-08 वर्ष) कीबोर्ड (लाइट) में ध्वनि शर्मा प्रथम, रेयांश चौधरी द्वितीय, नीव छाबड़ा तृतीय, सीनियर वर्ग (08 से 16 वर्ष) कीबोर्ड  (शास्त्रीय) मे मिहिका सहगल प्रथम, अर्णव सहगल द्वितीय, शुभ अग्रवाल तृतीय व कीबोर्ड (लाइट) में इप्सिता नितिन रस्तोगी प्रथम, आशुतोष मुखर्जी द्वितीय, आराध्या रस्तोगी तृतीय स्थान पर रहे।

वहीं फेस्टिवल के अंतर्गत एकक्षरा शर्मा, वंश अग्रवाल, धनवी गोयल, राहुल शर्मा, माधव मल्होत्रा, प्रियेश कुमार, ध्वनि शर्मा, सुधीर शर्मा व आराध्या रस्तोगी आदि कलाकारों ने भाग लिया व वह सभी की प्रस्तुति को दर्शकों द्वारा खूब सराहा गया और सभी ने इसका भरपूर आनंद लिया।

कार्यक्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष गौरव शर्मा, महासचिव निवेदिता शर्मा, अंजन, मुदित, संगीत, दर्शन, चित्रा, संगीता, अमृता व दीपक आदि सदस्य मौजूद रहे।