गाज़ियाबाद। दशम पिता श्री गुरु गोबिंद सिंह जी प्रकाश पर्व पर गुरुद्वारा साहिब इंदिरापुरम मैं फ्री शव वाहन की सेवा का शुभारंभ किया है। दो शव वाहन क्यों गाजियाबाद, साहिबाबाद नोएडा क्षेत्र में फ्री सेवा की शुरुआत की। शव वाहन सेवा का उद्घाटन जितेंद्र सिंह शंटी व सरदार मंजीत सिंह ने फीता काटकर शुभारंभ किया। प्रधान मनजीत सिंह प्रधान गाजियाबाद सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने इंदिरापुरम गुरुद्वारा साहिब की कमेटी को बधाई दी के एक बहुत अच्छी शुरुआत गुरुद्वारा साहिब ने की है। इस करोना काल में मौत हो जाने पर परिवार के लोग भी जहां सामने नहीं आए वहां जितेंद्र सिंह शंटी शहीद भगत सिंह सेवा दल ने हैं 900 से ज्यादा शवों को श्मशान घाट तक पहुंचाने और क्रिया कर्म करने में मददगार साबित हुए शहीद भगत सिंह सेवा दल की पूरी टीम को बधाई देते हुए जो सेवा उन्होंने की उसको हमेशा याद रखा जाएगा।
जितेंद्र सिंह शंटी ने अपने विचारों में कहा कि जब एक करोड रुपए की कार भी किसी काम की नहीं रही थी उस वक्त शव वाहन ने मददगार साबित हुआ। पिछले 20 सालों से शहीद भगत सिंह सेवा दल लोगों की मदद कर रहा है। आज इंदिरापुरम गुरुद्वारा साहिब ने की शुरुआत कर हमारा हौसला बढ़ाया है। गुरद्वारा साहिब के प्रधान गुरप्रीत सिंह रम्मी आए हुए मेहमानों का और लोगों के बीच में नंबर पहुंचाने का 24 घंटे यह सेवा हाजिर रहेगी। कार्यक्रम में जगतार सिंह भट्टी डॉक्टर रेकी इंद्र प्रीत हरदेव सिंह बिंद्रा साहब अनमोल महेंद्र सिंह सोढ़ी मुख्य कार्यक्रम में रहे गुरुद्वारा साहिब में शब्द कीर्तन व लंगर की सेवा चलती रही।