गोकशी की घटनाओं के खिलाफ लोगों ने किया तहसील पर जोरदार प्रदर्शन

  मोदीनगर क्षेत्र में बढ़ती गोकशी की घटनाओं के खिलाफ बुधवार को लोगों ने तहसील पर जोरदार प्रदर्शन किया। लोगों ने पुलिस पर गो-तस्करों से मिलीभगत का आरोप लगाया। लोगों में इसको लेकर ज्यादा गुस्सा था कि पुलिस मामले को रफा-दफा करने के चक्कर में स्थानीय किसानों के खेतों में अवशेषों को दबवा देती है। इससे उनकी फसलें बर्बाद हो रही हैं। किसानों ने नुकसान की भरपाई के लिए प्रशासन से मुआवजे की मांग की। एसडीएम ने लोगों को कठोर कार्रवाई कराने का भरोसा देकर शांत किया।