नई दिल्ली। पीएम नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली कैबिनेट कमेटी ऑफ सिक्योरिटी (CCS) ने सीमा पर चीन और पाकिस्तान से तनाव के बीच 83 हल्के लड़ाकू विमान तेजस की खरीद को मंजूरी दी है। इसमें भारतीय वायुसेना के लिए 73 हल्के लड़ाकू विमान तेजस Mk-1A तथा 10 तेजस Mk-1 विमानों की खरीद को मंजूरी दी गई है। इसमें करीब 48 हजार करोड़ रुपये का खर्च आएगा। तेजस चौथी पीढ़ी के सुपरसोनिक लड़ाकू विमानों के समूह में सबसे हल्का और सबसे छोटा है। तेजस हल्का होने की वजह से तेजी दुश्मन को छकाने में सक्षम है। एचएएल के साथ अगले कुछ दिनों में हस्ताक्षर किए जाने वाले सौदे से भारतीय वायु सेना के स्वदेशी फाइटर जेट हल्के तेजस के बेड़े और युद्ध क्षमता को मजबूत किया जाएगा।
वायु सेना को मिलेंगे 83 फाइटर जेट तेजस, सरकार ने 48 हजार करोड़ की डील को दी मंजूरी