नई दिल्ली। मानव उत्थान सेवा समिति एक अखिल भारतीय आध्यात्मिक व समाजसेवी संस्था है। सुविख्यात समाजसेवी श्री सतपाल जी महाराज के प्रेरणा से 3 जनवरी से 17 जनवरी, 2021 तक एक अभियान के अंतर्गत सम्पूर्ण भारतवर्ष में वृद्धाश्रम, कुष्ठ-आश्रम, अनाथालय, रैनबसेरा, नेत्रहीन विद्यालय, झुग्गी-झोपड़ी क्षेत्र के जरूरतमन्द लोगों को आवश्यकतानुसार राहत सामग्री वितरित की गई।
समिति द्वारा भारतवर्ष में 25 राज्यों के 295 केंद्रों पर 16435 लोगों को उनकी आवश्यकतानुसार राहत सामग्री जैसे व्हील चेयर, स्वास्थ्य उपकरण, हीटर, दवाइयाँ, चाय की केतली, गरम कपड़े, जूते व खाद्य-सामग्री आदि वितरित किए गए।
इस अभियान में मानव उत्थान सेवा समिति के संत-महात्मागण एवं कार्यकर्तागण तथा मानव सेवादल के स्वयं सेवकों की सक्रिय भूमिका रही।