मानव उत्थान सेवा समिति के तत्वावधान में बॉक्स लगाकर मिशन मेडिसिन अभियान की शुरुआत

नाशिक। मानव उत्थान सेवा समिति के तत्वावधान में पूज्य म. हीरा बाईजी के मार्गदर्शन में मिशन मेडिसिन बॉक्स लगाकर मिशन मेडिसिन अभियान की शुरुआत की गई।निर्धन लोगों को मुफ्त दवाइयां उपलब्ध हो।  उसके लिए ही मिशन मेडिसिन अभियान का आयोजन किया जा रहा है। 
करोना योद्धाओं जैसे की स्वास्थ्य कर्मी, सफाई कर्मी, सुरक्षा कर्मी, नगरपालिका सदस्य आदि का स्वागत किया गया।