सीतापुर। तंबौर पुलिस ने उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध (लव जेहाद) के आरोप में सात लोगों के खिलाफ मुकदमा लिखा है। मामला क्षेत्र के एक गांव की किशोरी से जुड़ा है। यह 23 नवंबर से घर से लापता है। पुलिस ने आरोपितों में से एक अभियुक्त व उसके बहनोई को गिरफ्तार कर जेल भेजा है, अन्य की गिरफ्तारी को सर्विलांस व स्वाट टीमों के साथ ही सात पुलिस टीमें विभिन्न जिलों व गैर राज्यों में संदिग्ध ठिकानों पर दबिश दे रही हैं। पुलिस ने किशोरी के गांव पहुंचकर पीड़ित पिता व उसके पड़ोसियों के बयान दर्ज किए। कुल मिलाकर घटना की तहरीर मिलने के नौ दिन बाद गुरुवार तीन दिसंबर को थाना पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया है। लव जेहाद की धाराएं बढ़ाई हैं और मुख्य अभियुक्त के नामजद भाई इजराल व बहनोई उस्मान को जेल भी भेजा। वैसे किशोरी के लापता होने के दूसरे दिन 24 नवंबर को ही उसके पिता ने थाने में सात लोगों को नामजद करते हुए तहरीर दी थी। दूसरे दिन पीड़ित पिता फिर थाने गया था तो पुलिस ने एक अज्ञात के खिलाफ मुकदमा लिखकर मामले को दबा दिया था। पीड़ित पिता ने 27 नवंबर को एसपी दफ्तर में अर्जी लगाई थी।तंबौर थानाध्यक्ष ने कहा, मुख्य आरोपित जुबराइल का आरोपित भाई मोइनुद्दीन को झटका आता है। हिरासत में लेने के बाद उसे फिलहाल घर जाने दिया है। जुबराइल के दूसरे भाई इजराइल और उसके बहनोई उस्मान को जेल भेजा गया है। नामजद मुख्य अभियुक्त जुबराइल की मां जन्नतुन पत्नी इब्राहिम, शमशाद, रफीक, अफसर जहां पत्नी इजराल थाने पर लाए गए हैं। एसओ तंबौर के मुताबिक तीन नवंबर को लव जेहाद की धाराएं बढ़ाई हैं। दो नामजद जेल गए हैं। मुख्य अभियुक्त की मां जन्नतुन सहित चार आरोपित हिरासत में हैं। मुख्य अभियुक्त का नामजद भाई इजराल मानसिक विक्षिप्त है इसलिए उसे अभी घर जाने दिया है। इस मामले में मुख्य अभियुक्त जुबराइल के बहनोई उस्मान के कब्जे से उसका मोबाइल मिला है इसलिए उस्मान को भी आरोपित बनाया है।
लापता किशोरी के मामले में पुलिस ने लिखा लव जिहाद का मुकदमा